बदले गये नाम सुधारने में अंचलाधिकारी कर रही आनाकानी- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
रजिस्टर टू में हेराफेरी करने वाले को चिन्हित कर फर्जीवाड़ा का एफआईआर दर्ज हो- प्रभात रंजन गुप्ता।
ताजपुर अंचल-प्रखंड भ्रष्टाचार चरम पर- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह।
भूमाफिया-अंचल की मिलीभगत की हो जांच- मो० एजाज।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, शाहपुर बघौनी पंचायत के रजिस्टर टू में रैयत का नाम काटकर नये रैयत का नाम जोड़कर जमीन बेचवाने एवं सुधार कर पुनः नाम दर्ज करने की मांग को अनसुना करने के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले बुधवार को शहवाज तौहीदी, वसाम तौहीदी एवं मुखलिस तौहीदी ने अंचल-प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन शुरू किया।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा को प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, आसिफ होदा, मो० क्यूम, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, मनोज साह, मो० नेयाज, मो० नासीर, अरशद अली, मो० मिनहाजुलहक, फैयाज तौहीदी, संजीव राय, आदि ने संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अंचल में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि सबसे सुरक्षित समझे माने जाने वाले भू-अभिलेख रजिस्टर टू में हेराफेरी कर दिया जाता है। अब किसी की जमीन पूर्णरूपेण सुरक्षित नहीं रहा। उन्होंने शाहपुर बघौनी वार्ड नंबर 11 का उदाहरण देते हुए कहा कि अंचल में जमा रजिस्टर टू के जमाबंदी संख्या 75-76 में दर्ज नाम सालिम तौहीदी के जगह “मोहम्मद वगैरह” एवं पिता का नाम अब्दुल रहीम के जगह मोहीबुलहक” जोड़कर जमीन बेचवाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। अंचल में हेराफेरी का ऐसा अनेकों मामला है। अंचलाधिकारी को संज्ञान में दिए जाने के बाद भी सुधार करने में आनाकानी किया जाता है। अंचल कार्यालय में भूमाफिया का कब्जा है। बिना पैसा-पैरवी का एक काम भी नहीं होता है। इसके खिलाफ संघर्ष ही एक मात्र रास्ता बचा है और भाकपा माले गांधी- अंबेडकर के सत्याग्रह आंदोलन के रास्ते को आगे बढ़ाकर लूटेरा-माफिया-भ्रष्ट अधिकारी गठजोड़ को शिकस्त देगी।