#MNN24X7 समस्तीपुर आज गुरुवार को अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र संख्या -133 के लिए नामांकन किया l नामांकन के उपरांत कर्पूरी सभागार में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया l अध्यक्षता राजद के वरीय नेता जगदीश राय, संचालन समाजसेवी मन्नू पासवान, विषय प्रवेश सह स्वागत संबोधन भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी प्रोफेसर कमलेश राय ने किया l

नामांकन सह जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र अब स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छूने लगा है l आज समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत बिहार में कई मामलों में अव्वल और लगातार ऊँचाइयां पाता जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधान सभा का संपूर्ण विकास ही मकसद रहा है। जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है। जनता की सेवा करना ही प्राथमिकता रही है व सदैव विकास की ओर अग्रसर रहें है और आगे भी रहेंगे। अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। नेता नहीं बल्कि भाई एवं बेटा बन कर क्षेत्र की सेवा किया हूं l

सम्बोधन के क्रम में भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर देश की मानस पर समस्तीपुर को स्थापित किया है। इसलिए 2025 में एक बार फिर से क्षेत्र की जनता विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ चलने के लिए तैयार है। विधायक की उपलब्धियां गिनाते हुए माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने बताया कि विधायक शाहीन की अगुवाई में चौतरफा विकास हुआ है।

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, भाकपा के वरीय नेता सुधीर देव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव जगदीश राय, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष राम विनोद पासवान, भाकपा नेता अनिल प्रसाद, शत्रुध्न पंजी, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, कांग्रेस नेता परमानंद मिश्रा, नगर पार्षद कमलेश राय, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, राजद दलित सेल के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चंदन सहनी, राजद नेता प्रोफेसर कमलेश राय, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव, भाकपा माले नेता अशोक राय, राजद महासचिव राकेश कुशवाहा, महासचिव मोo परवेज आलम, मनोज कुमार राय, राजेश कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, रामकुमार राय, चंदन कुमार, मुखिया सुनील कुमार शोले, युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, मोo फैयाज, पूर्व मुखिया मुकेश राय, मुखिया राजीव राय, मोo आफो, मोo शाहजहां, ज्योतिष महतो, विजय कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, सुंदरेश्वर राय, रोशन यादव, रवि आनंद, सुरेश राय, रितेश कुमार पिंकू, मोo पप्पू खान, विश्वनाथ राम, अरुण राय, जयशंकर राय, पवन यादव, आलोक राज, विनोद महतो, मोo आसिफ इकबाल, अशोक यादव, सैयद फैसल आलम मन्नू, अर्जुन कुमार, अमरेश राय, मोo अमरोज आदि ने संबोधित किया l