ताजपुर बाजार की सभी सड़कों की मापी कराकर सड़क की जमीन पर बने बिल्डिंग भी हटाया जाए- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।
मोतीपुर बाईपास निर्माण में देरी क्यों- प्रभात रंजन गुप्ता।
ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र की सभी जर्जर सड़क एवं नाला का निर्माण हो-मो० एजाज।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 7 दिसंबर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ताजपुर बाजार के सड़क किनारे से सिर्फ फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी नहीं बल्कि पक्का निर्माण भी हटे। कई बार देखा गया है कि प्रशासन सड़क किनारे से सिर्फ फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी को हटाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान का इतिश्री कर लेती है जबकि “बाद में” का बहाना बनाकर रसुखदार एवं दबंगों का पक्का निर्माण यूं ही रह जाता है। भाकपा माले ने उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, मोतीपुर बाईपास, दरगाह रोड, बहेलिया टोला रोड, आलूमंडी रोड, योगियामठ रोड समेत नगर परिषद क्षेत्र के सभी जर्जर सड़क एवं गुणवत्तापूर्ण नाले का निर्माणअविलंब शुरू करने आदि मांगों को लेकर 10 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष कार्यालय अवधि में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इससे संबंधित आवेदन अनुमंडलाधिकारी को सौंप देने की बात भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है।
उन्होंने आगे कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में बसे भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले वासभूमि एवं आवास की व्यवस्था करने, होल्डिंग रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क करने, टोटो-टेम्पू स्टैंड की व्यवस्था करने, ठगवा चौक से रहीमाबाद होते हुए नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क को बाईपास बनाने, पक्षपातपूर्ण ट्रेफिक लाईट लगाने एवं नवनिर्मित सड़क एवं नाला टूटने की जांच कर कारवाई करने की मांग की है।
कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर भाकपा माले द्वारा जारी जनसंपर्क अभियान, जीबी बैठक के दौरान भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, संजीव राय, मो० एजाज, आसिफ होदा आदि ने बताया कि भाकपा माले पक्षपातपूर्ण अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करेगी।