14 अगस्त को अनुकंपा आश्रितों ने केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का करेंगे पुतला दहन।

बार-बार आश्वासन के बाद भी अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थी मिथलेश कुमार सहित अन्य आश्रितों को नियुक्ति क्यों नहीं कुलपति को देना होगा जवाब:- अमित कुमार।

#MNN24X7 पूसा 13 अगस्त, .मंगलवार को पूर्व सूचना के अनुसार डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में वरीय तकनीशियन के पद पर कार्यरत बिहार विधानसभा 2020 चुनावी ड्यूटी के दौरान शहीद विनोद कुमार राय के आश्रित पत्नी चिंता देवी पुत्र मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों अनुकंपा आश्रितों ने विश्वविद्यालय में मार्च निकालकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पोस्ट ऑफिस के समीप कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार व कुलपति के सचिव अनिल शर्मा का पुतला दहन किया। तत्पश्चात सभा का नेतृत्व अनुकंपा नियुक्ति मोर्चा के संयोजक मिथिलेश कुमार ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में आंदोलन, अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन के बाद भी अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थी मिथलेश कुमार सहित अन्य आश्रितों को नियुक्ति क्यों नहीं कुलपति को देना होगा जवाब, मृतक के आश्रित के द्वारा वरीय अधिकारी को लगातार पत्र देने, लगातार मिलकर आग्रह करने के बाबजूद नियुक्ति के जगह सिर्फ आश्वासन देने से परेशान मृतक के आश्रित पत्नी चिंता देव एवं पुत्र मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों अनुकंपा आश्रितों ने सामंती मानसिकता के कुलपति- कुलसचिव के कारण आंदोलन करने के लिए बाध्य हो रहे है।

अंत मे अनुकंपा नियुक्ति मोर्चा के संयोजक एवं अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने कहा कि 14 अगस्त को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया जाएगा।और आगे जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।

पुतला दहन में चिंता देवी, आशा देवी, सुमित्रा देवी, रविन देवी, सूरज कुमार, रमेश कुमार, रवि रंजन, चन्दन कुमार, अमित कुमार, फनिश कुमार, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, अमरेश कुमार, दीपंकज कुमार, प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार, मोनू कुमार, गोलू कुमार, मनोज कुमार, , कुंदन कुमार, राजा कुमार, संतोष कुमार, सुकेश कुमार, सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।