फूटपाथी दुकानदारों, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को जीविकापार्जन हेतु जगह चिंहित कर दिया जाये- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

हमलोगों चटाई बिछाकर चूड़ी बेचते थे तो हटा दिया लेकिन बड़का-बड़का मकान-दुकान को पुलिस वाला छुआ तक नहीं- जरीना खातून।

10 दिसंबर को नगर परिषद पर 11 बजे से आहूत धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाएं ताजपुरवासी-ब्रहमदेव प्रसाद सिंह।

स्वच्छ, सुंदर एवं खुशहाल ताजपुर बनाने का भाकपा माले का लड़ाई जारी रहेगा- प्रभात रंजन गुप्ता।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 9 दिसंबर , भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जन संपर्क अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अस्पताल चौक, राजधानी रोड, प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों से उजाड़े गये फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों से मिलकर उनका हालचाल जाना, दुःख-तकलीफ को सुना, सांत्वना एवं जगह आवंटित कराने के लिए संघर्ष चलाने का घोषणा किया।

मौके पर चूड़ी बेचनेवाली जरीना खातून ने बताया कि राजधानी रोड में चटाई बिछाकर चुड़ी बेचकर 3 बच्चों का भरण-पोषण करती हैं। अब वे बेसहारा हैं। अस्पताल चौक का सब्जी विक्रेता मीना देवी, कटहल पत्ता विक्रेता साजो खातून, फल विक्रेता रीना देवी एवं प्रमिला देवी, चुड़ी दुकानदार मुन्नी देवी आदि बताती हैं कि समूह एवं महाजनी कर्ज लेकर जीविकापार्जन हेतु दुकान चलाती थी, उनके दुकान को उजाड़ दिया गया है, अब भूखे मरने की स्थिति है। उन्हें अब पुलिस वाले सड़क किनारे दुकान लगाने नहीं देते हैं। आईना-कंधी बिक्रेता सुनैना देवी बताती हैं कि पति बीमार रहते हैं। राजधानी रोड में बोरा बिछाकर आईना-कंधी आदि बेचकर चार बच्चे का परिवार चलाती है। हरेक माल बिक्रेता उषा देवी बताती हैं कि समूह से कर्ज लेकर फूटपाथ पर दुकान चलाती थी लेकिन अब दुकान लगाने नहीं दिया जाता है तो समूह का कर्ज कैसे चुकाएंगे।

जनसंपर्क अभियान के दौरान ताजपुर बाजार क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में पहुंचकर भाकपा माले टीम ने लोगों का समस्या सुना एवं निदान के लिए संघर्ष का रूख अख्तियार करने की घोषणा की।

10 दिसंबर को 11 बजे से नगर परिषद कार्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की गई।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो० एजाज, व्यवसायी संघ के राज्य कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता समेत चांद बाबू, राॅकी खान, मो० राजू आदि मौजूद थे।