31 अगस्त को 3 बजे से महापौर, उपमहापौर एवं नगर निगम अधिकारियों का पूतला दहन, 2 सितंबर को 11 बजे से नगर निगम का घेराव-माले।

अंचल, प्रखंड, आपूर्ति, थाना की तरह नगर परिषद एवं नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला -सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 29 अगस्त, कमीशन के चक्कर में विवेक-विहार में जलनिकासी के लिए शुरू स्लैब कटिंग का कार्य बंद कर ठेकेदार जेनरेटर, कटिंग मशीन आदि लेकर चले गये। कटा स्लैब के नाले में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। वाहन चालक राह बदलकर चलने को मजबूर हैं। मुहल्ला में नाला का गंदा पानी सड़क पर जमा है। ठेकेदार, जेई, सीटी मैनेजर से पूछने पर कल से कभी खत्म ही नहीं होता है। परेशान मुहल्लावासी विवेक विहार मुहल्ला विकास समिति एवं भाकपा माले के संयुक्त बैनर तले 31 अगस्त को 3 बजे से मुहल्ला में महापौर, उपमहापौर एवं नगर निगम के अधिकारियों का पूतला दहन करेंगे एवं 2 सितंबर को 11 बजे से समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।

इस आशय से संबंधित स्मार-पत्र शुक्रवार को जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी एवं आयुक्त सौंपने के बाद समिति सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 6-7 वर्ष पहले मुहल्ला में नाला एवं सड़क निर्माण के दौरान जेई एवं ठेकेदार की मिलीभगत से विरोध करने के बाबजूद कुछ जगहों पर 30-40 फीट की दूरी पर स्लैब बना दिया गया था। इस वजह से आजतक नाला उड़ाही नहीं हो सका। मुहल्ला पिछले 4-5 महीने से जलजमाव के चपेट में हैं। लिखित शिकायत के बाद महापौर पति, जेई, ठेकेदार, सीटी मैनेजर ने निरिक्षण कर 6-7 फीट पर सड़क काटकर स्लैब बनाने, नाला उड़ाही करने का आदेश दिया। ठेकेदार मुकेश कुमार द्वारा 21-22 अगस्त को कार्य शुरू भी कराया गया लेकिन फिर मामला जानकारी अनुसार जेई-ठेकेदार आदि के बीच कमीशन के चक्कर में फंस गया। ठेकेदार स्टीमेट नहीं मिलने का बहाना बनाकर जेनरेटर, कटिंग मशीन आदि लेकर चला गया। जल जमाव से मुहल्लावासी परेशान हैं। काटा गया स्लैब में पानी भरा होने के कारण रोज राहगीर एवं वाहन गिर रहा है। ठेकेदार, जेई, सीटी मैनेजर आदि को कहने पर कल से कभी खत्म ही नहीं होता है।

माले नेता ने आगे बताया कि जिलाधिकारी, आयुक्त को पत्र देकर कमीशनखोरों पर कारवाई करने, बंद काम को पुनः युद्धस्तर पर शुरू कराकर एक सप्ताह के अंदर पूरा करने अन्यथा 31 अगस्त को 3 बजे से मुहल्ला में महापौर, उपमहापौर, नगर निगम के अधिकारियों का पूतला दहन करने एवं 2 सितंबर को 11 बजे से समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।