बिहार में 19 केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी मिली लेकिन समस्तीपुर नदारद। -सुरेंद्र प्रसाद सिंह

7 जिले में हवाई अड्डा खोलने को मंजूरी मिली लेकिन समस्तीपुर नदारद। -सुरेंद्र प्रसाद सिंह

भोजखौका-घरभरू-फोटोशूट में माहिर सांसद-विधायक समस्तीपुर के काम का नहीं-सुरेंद्र प्रसाद सिंह?।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 4 अक्टूबर,भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बढ़ती संख्या को आधार बनाकर उनके बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में सिविल क्षेत्र के अंतर्गत 19 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने को मंजूरी दी गई है।अब सीतामढ़ी, कटिहार में 2, भभुआ, मधुबनी में 2, शेखपुरा में 2, मधेपुरा,पटना में 2, अरवल, पुर्णिया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, नालंदा, गया में केवी खुलेंगे। इसके तहत जहां पहले से केवी हैं, वहां एक या दो और केवी पुनः खोला जाएगा लेकिन समस्तीपुर जिले को इस लाभ से वंचित कर दिया गया है।

ठीक इसी तरह भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, बीरपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, सुल्तानगंज, रक्सौल, मधुबनी में हवाई अड्डा खोलने की मंजूरी मिली है लेकिन समस्तीपुर को इससे भी वंचित रखा गया है जबकि यहां पहले से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में दूधपूरा हवाईअड्डा चर्चित रहा है। जरूरत थी इसे जीर्णोद्धार कर चालू करने की लेकिन यह राजनीति का शिकार हो गया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आखिर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन समस्तीपुर के साथ भेदभाव क्यों कर रही है जबकी समस्तीपुर वासियों ने भाजपा को असीम ताकत दी है। जिले के दो में से दो सांसद भाजपा एवं लोजपा का। 10 में से 6 विधायक भाजपा एवं एनडीए गठबंधन का। राज्यसभा सदस्य, विधान पार्षद भाजपा-जदयू का। फिर समस्तीपुर को भाजपा-जदयू द्वारा नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है। माले नेता ने समस्तीपुर जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने वाले भाजपा-जदयू गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करने की अपील जिला वासियों से की है।