आरवाईए प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न, गांधी चौक पर यात्रा का होगा जोरदार स्वागत-आसिफ होदा।

2 मार्च पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली में ताजपुर से बड़ी संख्या में भाग लेंगे छात्र-युवा- मो० एजाज।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 8 फरवरी, बीपीएससी पुनर्परीक्षा लेने, पेपर लीक एवं बहाली में अनियमितता की न्यायिक जांच कराने, शिक्षा-परीक्षा माफिया तंत्र पर सख्त कानून बनाने, विश्वविद्यालय में व्याप्त आर्थिक एवं प्रशासनिक अनियमितता पर रोक लगाने, जेल में बंद छात्रों-शिक्षकों को रिहा करने, पंचायत स्तर पर हाई स्कूल एवं प्रखंड स्तर पर डिग्री कालेज की स्थापना करने, बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, छात्र संघ चुनाव कराने, युवा आयोग का गठन करने आदि मुद्दों को केंद्र कर निकाला गया बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा 12 फरवरी को ताजपुर के गांधी चौक पहुंचेगा जहां आइसा-आरवाईए के कार्यकर्ता द्वारा संघर्ष यात्रा का जोरदार स्वागत के पश्चात गांधी चौक पर सभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के नेतृत्वकर्ता आइसा-आरवाईए के राज्य एवं जिला नेता करेंगे सभा को संबोधित।

उक्त बातें आरवाईए के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने ताजपुर के एलकेवीडी कालेज मैदान में शनिवार को आरवाईए के प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए कहा।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नौशाद तौहीदी ने की। संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने किया। बतौर अतिथि आरवाईए जिला प्रभारी सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे। बैठक में मुकेश कुमार गुप्ता, मो० आसिफ, मो० मोखालिस तौहीदी, मो० साकिब परवेज, चांद बाबू ,
अरशद कमाल बबलू, कलीम परवेज, मो० कयूम, अब्दुल रैयाम, मो० सलमान , मो० सरफराज, मो० वाहीद होदा, मो० शकील, शाद तौहीदी, मनोज साह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

ताजपुर बाजार में सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद करने, 16 फरवरी को जनता मैदान में स्कीम वर्कर्स के सम्मेलन को सफल बनाने, 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले के महाजुटान रैली में ताजपुर से छात्र-युवाओं की बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।