यदि मांग जल्द पूरा नहीं तो कर्पूरीग्राम आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष भाकपा माले उठाएगी मुद्दा-सुरेंद्र।
घूसखोर अंचल राजस्व कर्मचारी राॅबिन ज्योति को बचाने की साज़िश बंद हो-जीबछ पासवान।
बंगरा थाना के बहादुरनगर कथित जहरीली शराब कांड में पिता-पुत्र की मौत का उच्च स्तरीय जांच कराओ-उपेंद्र राय।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 10 जनवरी मनीष पोद्दार को थर्ड डिग्री टार्चर करने के आरोपी पुलिस-थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने, अंचल के राजस्व कर्मचारी राॅबिन ज्योति द्वारा घूस लेते हुए वायरल विडियो की जांच कर आरोपी को बर्खास्त करने, बंगरा थाना के बहादुरनगर कथित जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने न्याय मार्च निकालकर सभा की और पीड़ित मनीष पोद्दार को न्याय देने की मांग की।
शनिवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक एकत्रित होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर अस्पताल चौक से न्याय मार्च निकाला। जोर-जोर से नारे लगाकर न्याय मार्च बाजार के मुख्य सड़कों का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने कहा कि भाजपा-जदयू की नीतीश कुमार की तथाकथित सुशासन की सरकार में पुलिस बेलगाम है। ताजपुर पुलिस संदेह के आधार पर दुकान कर्मी, उसकी पत्नी एवं पिता को उठाकर हाजत में बंद कर देती है। उन्हें बेतहाशा पीटा जाता है। कर्मी मनीष पोद्दार को तो कथित तौर पर पैखाने के रास्ते में सिरिंज से पेट्रोल डाला जाता है और मलद्वार में डंडा घूसेरा जाता है। कानून को ताक पर रख कर 5 दिनों तक हाजत में रखा जाता है। बेहोश होने पर इलाज कराया जाता है। पुलिस की यह कारवाई मानवता को शर्मशार करने वाली कारवाई है और इस घिनौनी कारवाई के आरोपी पुलिस-थानाध्यक्ष को बर्खास्त किये जाने तक भाकपा माले का आंदोलन जारी रहेगा।
भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि ताजपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी राॅबिन ज्योति द्वारा घूस लेते हुए विडियो वायरल हुआ। इस पर कारवाई होना चाहिए लेकिन उल्टे इन्हें बचाया जा रहा है। यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगी।
भाकपा माले प्रखंड सदस्य सह किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि बंगरा थाना क्षेत्र के बहादुरनगर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र की मृत्यु होना बताया जा रहा है। जरूरी है सच्चाई को सामने लाकर भविष्य में जहरीली शराब से मौत न हो, इसकी व्यवस्था करने का लेकर उल्टे शराब कारोबारी को बचाने की कोशिश की जा रही है। यह जन विरोधी कारवाई है और भाकपा माले कथित जहरीली शराब से पिता-पुत्र की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर तत्काल कारवाई की मांग करती है।
भाकपा माले नेता आसिफ होदा, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, संजीव राय, मो० एजाज, चांद बाबू, मो० नौशाद, मो० शाद, सुनील कुमार शर्मा, मनोज साह, दिनेश प्रसाद सिंह, महावीर सिंह, मो० शकील, राॅकी खान, आदि सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि मांग पूरा नहीं किया जाता है तो 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के कर्पूरीग्राम आगमन पर भाकपा माले मुख्यमंत्री के समक्ष इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की।