जांच के दायरे में विभागीय मंत्री और alectra कांस्ट्रक्सन कंपनी को लाया जाये–धीरेंद्र झा।
घोटाले का तार जदयू के बड़े नेता और मंत्री से जुड़ा है- माले।
alectra कंपनी का सिंडिकेट RWD मे चल रहा है जिसका सदस्य आरोपित अभियंता है-माले।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 24 अगस्त,धनकुबेर अभियंता मामले की हाईकोर्ट की माॅनिटरिंग में मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने, जांच के दायरे में विभागीय मंत्री और ऐलेक्ट्रा कांस्ट्रक्शन को लाया जाये। घोटाले का तार जदयू के बड़े नेता और मंत्री से जुड़ा है। ऐलेक्ट्रा कंपनी का सिंडिकेट आरडब्लूडी में चल रहा है जिसका सदस्य आरोपी अभियंता है।
उक्त बातें भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता विनोद कुमार राय के पटना स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई के छापेमारी से चौंकाने वाले तथ्य सामने आया है। नोटों का बंडल जलाना, पटना, समस्तीपुर आदि जिलों में उनका आलीशान भवनों का होना, छापेमारी में रूपये की बरामदगी, अभियंता का ठेकेदार से संपर्क, ठेकेदारी में निवेश, रियल एस्टेट प्रापर्टी, ऐडवेंचर गेम्स में निवेश आदि दर्शाता है कि वे अकेले नहीं बल्कि इसमें सफेदपोशों का हाथ है। इस घोटाले का तार जदयू के बड़े नेता और मंत्री से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जब एक बार ऐलेक्ट्रा कंपनी को आरोपित कर दिया गया था तो फिर किस आधार पर उसे सरकार द्वारा ठेकेदारी दी गई। अभियंता पर भी कारवाई हुई थी बाबजूद उसे सीतामढ़ी में पदस्थापित एवं मधुबनी का प्रभार कैसे दिया गया। नौकरी एवं ठेकेदारी दिलाने के नाम पर भी वसूली किया जाता था। ये सभी तथ्य बता रहा है कि इस घोटाले में सिर्फ अभियंता नहीं बल्कि एक पूरी सिंडिकेट काम कर रहा था। इसलिए उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हाईकोर्ट की माॅनिटरिंग में कराने एवं जांच के दायरे में विभागीय मंत्री एवं ऐलेक्ट्रा कांस्ट्रक्शन कंपनी को लाने की मांग की।
उक्त आशय की जानकारी रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।