जब तक अनुकंपा नियुक्ति मांग पूरा नहीं होगा तब तक चलता रहेगा अनिश्चितकालीन धरना:- मिथिलेश कुमार।

#MNN24X7 समस्तीपुर 30 अगस्त.तमाम वरीय अधिकारी को पत्र देने, लगातार उनसे मिलकर आग्रह करने पूर्व में धरना व प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ दो-दो वार वार्ता में चार महीना के अंदर नियुक्ति करने को लिखित वादा के बावजूद बार-बार नियुक्ति के जगह सिर्फ आश्वासन देने से परेशान अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार एवं दिवंगत कर्मचारी विनोद राय की विधवा चिंता देवी सहित अन्य मृतक आश्रित पूर्व सूचना के अनुसार डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार गोलंबर के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान पिता स्वर्गीय विनोद कुमार राय जो ईख अनुसंधान संस्थान पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तकनीशियन पद पर थे, जो 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर पीठासीन पदाधिकारी कार्यरत थे। कार्य के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। तत्पश्चात उनके पुत्र मिथिलेश कुमार ने पत्रांक-102, दिनांक 12 फरवरी 2021 को अनुकंपा पर अपनी नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदन दिया। इसके बाद कई बार कुलसचिव समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया। उनसे मिलकर अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आग्रह भी किया गया पूर्व में अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान दो-दो बार 4 माह का लिखित वार्ता के बावजूद आज तक नियुक्ति नहीं हुआ जबकि कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। परेशान होकर तमाम पदाधिकारियों को आवेदन देकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने के लिए मजबूर हुआ हूँ।

आगे उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरा नहीं होगा धरना जारी रहेगा। मौके पर दीपंकज कुमार, सुमित्रा देवी, अनिश कुमार, आशा देवी, चन्दन कुमार, रजनीश कुमार, मंजू देवी, रंजू देवी, चंदा देवी, किरण देवी, रवि रंजन, रमेश कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।