#MNN24X7 पूसा 26 अगस्त, आज पूर्वाह्न मे प्रखंड के उच्च शिक्षा ग्रामीण प्रतिष्ठान, बिरौली खेल मैदान में “बिरौली फिजिकल अकादमी” के निर्देशक राजीव कुमार द्वारा तैयारी कर रहे हैं होमगार्ड सिपाही में चयनित होने वाले 25 अभ्यार्थियों को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूसा थाना के सब-इंस्पेक्टर बादल कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद पूर्व प्रत्याशी व आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार उपस्थित होकर चयनित होमगार्ड सिपाही को माला, अकादमी के टी-शर्ट व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर बादल कुमार ने कहा कि लगातार मेहनत का नतीजा सामने आया है, जिससे इस परीक्षा में सफलता सभी को मिली है। चयनित सभी छात्र अपने पद पर सही तरीके से दायित्व का निर्वहन कर होमगार्ड सिपाही का नाम रोशन करेंगे। सभी अभ्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए समाज के रक्षक के तौर पर बेहतर कार्य करने की सलाह दिया।

सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला परिषद पूर्व प्रत्याशी रौशन कुमार ने कहा कि अभ्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से होमगार्ड सिपाही में स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे पूसा प्रखंड से लेकर समस्तीपुर जिला का नाम रोशन किया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों व फिजिकल अकादमी के निदेशक राजीव कुमार को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं व्यक्त किया।

होमगार्ड सिपाही में चयनित अभ्यर्थी रोहित शर्मा, रवि कुमार, मो. आदिल, रोहन कुमार, सुभाष कुमार, सन्नी कुमार, विक्रांत कुमार, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी, मोनू कुमार, राजेश कुमार, चांदनी कुमारी, पार्वती कुमारी प्रियंका कुमारी, चांदनी पटेल बिट्टू कुमार, व विशाल कुमार, आर्यन कुमार, रंजीत कुमार, नंदन कुमार, सुमित कुमार सहित दर्जनों युवाओं मौके पर उपस्थित थे।