अपराधियों को संरक्षण और जनता की सवाल उठाने वाले को पुलिस परेशान करती- माले।

इस दौरान माले नेता की पत्नी बंदना सिंह, बेटे-बेटी एवं मुहल्ले वासियों को भी परेशानी हुई-माले।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 29 जनवरी, अपराधियों को पुलिस संरक्षण देती है और जनता का सवाल उठाने वालों को परेशान करती है। संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकार के तहत मैं जनता की समस्या-सवालों को उठाकर समाधान करवाता रहा हूं। मानवाधिकार के हनन के खिलाफ भी पीड़ित की आवाज उठाता रहा हूं।

बुधवार को करीब 1.30 बजे रात्रि में मेरे घर को बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा घेरकर मुख्य द्वार के समीप बहुत देर तक पूछताछ करना उचित नहीं है। पूछताछ के दौरान माले नेता की पत्नी ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, उनके बेटी-बेटे एवं मुहल्लावासी भी परेशान हुए‌। इससे उन्हें मानसिक एवं सामाजिक- राजनीतिक आधात पहुंचा है।

उन्होंने समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी से इसकी जांच- पड़ताल कर दोषी पुलिस-अधिकारियों पर कारवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन का रूख अख्तियार करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है।