थूककांड, पंचायती राज पदाधिकारी से झंझट, शव वाहन सीज करने, प्रखंड कर्मियों का वेतन रोकने, महिला पंसस को बैजत करने जैसे कई गंभीर आरोप लग चुका था बीडीओ पर।

थूककांड मामले में कथित तौर पर प्रपत्र “क” भी गठित किया जा चुका था बीडीओ पर- माले।

चुनाव कार्य के दौरान बीडीओ को हटाये जाने को विभागीय कारवाई कहा माले ने।

बीडीओ को हटाये जाने की मांग पर भाकपा माले का धारावाहिक आंदोलन चल रहा था।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 6 अक्टूबर, ताजपुर को कलंकित एवं शर्मशार करने वाले ताजपुर के बीडीओ गौरव कुमार को पटना सेंटिंग में डालने का सरकारी पत्र जारी होने की खबर मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। चौक-चौराहे से लेकर राजनीतिक गलियारों में बीडीओ को हटाने को कारवाई बताकर चर्चा का बाजार गर्म रहा‌।

इस बाबत भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि ताजपुर में पहली दफा तानाशाही, उदंड एवं सामंती मानसिकता के बीडीओ के ताजपुर वासियों को साथ लेकर भाकपा माले धारावाहिक आंदोलन चला रही थी। उन्होंने कहा कि एक- दो नहीं बल्कि करीब दर्जनभर निंदापरक कार्य बीडीओ द्वारा किया गया था।
माले नेता ने कहा कि एक नाबालिग द्वारा प्रखंड परिसर में फेंका गया थूक बीडीओ ने झारू से साफ कराने के बाद पानी से धुलवाया और फिर पीड़ित से माफी भी मंगवाया और फिर थाने को सुपुर्द कर दिया जहां जनप्रतिनिधियों ने लड़के को छुड़ाया। इस कांड की सर्वत्र भर्त्सना हुई थी और भाकपा माले बीडीओ हटाने की मांग को लेकर अनवरत संघर्षरत थी। तत्कालीन जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से भाकपा माले ने दोषी बीडीओ पर प्रपत्र “क” गठित करने की मांग की थी। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से झंझट का मामला हो या शव वाहन सीज करने का मामला या फिर प्रखंड कर्मियों का वेतन रोके जाने का मामला, पंचायत समिति की बैठक में एक महिला पंसस को बैजत करने का मामला हो या फिर लगातार प्रखंड कर्मियों से लेकर आमजन के साथ दुर्व्यवहार का मामला हो, अनेकों आरोप बीडीओ गौरव कुमार के नाम दर्ज़ था।

बीडीओ को हटाने की मांग को लेकर भाकपा माले द्वारा दर्जनों आंदोलन किया था। जिलाधिकारी के आदेश पर अनुमंडलाधिकारी ने भाकपा माले के साथ बीडीओ पर कारवाई की मांग को स्वीकारोक्ति देते हुए लिखित समझौता किया था। अंततः चुनाव प्रक्रिया जारी रहने के दौरान बीडीओ गौरव कुमार को हटाकर राज्य मुख्यालय में योगदान देने की खबर फैलते ही ताजपुर में खुशी की लहर दौड़ गई।