#MNN24X7 समस्तीपुर कल 27 अगस्त को दरभंगा में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा में समस्तीपुर प्रखंड से शानदार भागीदारी के लिए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बेला, पुनास, धर्मपुर, चकनूर, पोखरैरा, वाजिदपुर आदि जगहों पर भ्रमण कर लोगों से दरभंगा चलने की अपील किया l उन्होंने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वोट छीनने का षड्यंत्र नहीं है, बल्कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वंचितों, शोषितों, पीड़ितों और अल्पसंख्यकों की पहचान छीनने की साजिश है l अगर आज उनका वोट देने का अधिकार छिन जाता है, तो भविष्य में सरकारी योजनाओं से भी उन्हें वंचित किए जाने का खतरा पैदा हो जाएगा l

विधायक ने कहा कि ये यात्रा ऐतिहासिक हो रही है, क्योंकि यह वोट देने के अधिकार की लड़ाई है, जो आजाद भारत में आजादी से सांस लेने के लिए बेहद जरूरी है l उन्होंने समस्तीपुर की जनता से इस संघर्ष में साथ देने की अपील की l उन्होंने कहा कि साजिश रचने वाले बाज नहीं आएंगे और वे वोट चुराने और छीनने की कोशिश करते रहेंगे l इसलिए सभी को सजग रहना होगा l