बढ़ते हत्या-अपराध के जिम्मेवार थानाध्यक्ष को निलंबित करे पुलिस अधीक्षक- माले।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 31 अगस्त,सरायरंजन थाना क्षेत्र के राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के पुत्र संजीव सिंह (35) हत्याकांड की निंदा करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह घटना काफी दुखद है। हम दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाकपा माले इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच कर हत्याकांड में शामिल तमाम आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, बढ़ते हत्या-अपराध के जिम्मेवार थानाध्यक्ष को तुरंत निलंबित करने एवं पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग की है।