मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान आरवाईए ने निकाला प्रतिरोध मार्च, मौके पर प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट को सौंपा स्मार-पत्र।।
समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान आरवाईए कार्यकर्ता का प्रदर्शन पुलिस ने रास्ते रोका:- कुन्दन कुमार।
बिहार के राजधानी से लेकर पूरे बिहार में छात्राएं सुरक्षित नहीं:- आरवाईए।
#MNN24X7 समस्तीपुर 29 जनवरी, मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए), ने बिहार के 9600 आपदा मित्रों को नियमित मासिक मानदेय वेतन की गारंटी करने, जिले में बंद परे कल-कारखाने को चालू कराने की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू करने, जिससे प्रवासन की समस्या को कम किया जाएगा, बिहार में बढ़ते हत्या-रेप को खत्म करने हेतु प्रशासनिक तौर पर सख्ती हो और समाज में इसके प्रति संवाद माध्यम से युवाओं के बीच बात करने, टियर 4 शिक्षक भर्ती बहाली प्रक्रिया को अविलंब शुरू करने, जिला में प्रखंड स्तर पर लाइब्रेरी की व्यवस्था करने, जिससे ग्रामीण स्तर तक शिक्षा का पहुंच हो सके जिससे समावेशी समाज को बढ़ावा मिल सके, सभी खाली पद पर स्थाई नौकरी, रोजगार, बढ़ती अपराधिक घटनाओं और छात्राओं के शोषण हत्या पर मुख्यमंत्री की चुप्पी के खिलाफ जितवारपुर से जुलूस निकालकर छात्र-नौजवान से जुड़े मांगो का स्मार-पत्र सौंपने जा रहे थे। नारेजबाजी कर रहा है कार्यकर्ता को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया, रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं चांदनी चौक स्थित बैरिकेडिंग के पास सड़क पर लेट गए और विरोध जताया। तत्पश्चात मौके पर प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट व टाउन थाना प्रभारी अजीत कुमार को आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार के नेतृत्व में आरवाईए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम स्मार-पत्र सौपे।

युवा नारा लगा रहे थे ‘समृद्धि यात्रा धोखा है’, समृद्धि यात्रा के नाम पर सरकारी खजानों की लूट नहीं चलेगी, पटना नीट छात्रा के बलात्कार और हत्या मामले में मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़ो, पुलिस के सहारे युवा आंदोलन को दबाने की साजिश मुर्दाबाद आदि नारा लगा रहे थे।
आंदोलन के दौरान आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा पर पूरे बिहार का भ्रमण कर रहे है लेकिन मुख्यमंत्री के नाक के नीचे पटना में नीट की तैयारी की रही छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या हो जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री के कानों में जू नहीं रेंग रही है और उनकी चुप्पी शर्मनाक है। आगे उन्होंने ने कहा कि पूरे राज्य में हर स्तर पर नौकरी की पद खाली है चाहे वो लाइब्रेरियन हो, विश्वविद्यालय में कर्मचारी का पद हो, हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉप का पद हो सारे पद खाली है लेकिन सरकार नौकरी का न बोलने को तैयार नहीं है। युवाओं को बेरोजगार बनाकर मुख्यमंत्री सरकारी खजानों को लूटने के लिए बिहार घूम रहे है। पूरे बिहार में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 9600 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण देकर बेगारी खटाया जा रहा है। अपराधिक घटनाएं चरम पर है बिहार में शासन प्रशासन गहरी नींद में सोई हुई है। लेकिन आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल बखूबी हो रहा है। जिसका जीता जागता सबूत है उजियारपुर के आरवाईए नेता राहुल राय सहित सामूहिक परिवार पर फर्जी एफआईआर किया गया है। आरवाईए नगर सचिव कुंदन कुमार ने कहा की सरकार की नींद खोलने के लिए आज ये हमारा आंदोलन झाकी है हम बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान पूरे बिहार से युवाओं को एकजुट की विधानसभा का घेराव करेंगे और सरकार का युवा विरोधी चेहरे को बेनकाब करेंगे।
आंदोलन में आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, जिला अध्यक्ष आसिफ होदा, जिला उपाध्यक्ष संजीत पासवान, नगर सचिव कुंदन कुमार, अनिल कुमार शर्मा, नवीन कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार भाकपा-माले नेता गंगा प्रसाद पासवान सहित दर्जनों नौजवान शामिल थे।
