मधुबनी के मधवापुर से विभूतिपुर वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च की सफलता को ले जनसंपर्क अभियान शुरू- प्रभात रंजन गुप्ता।
माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे कार्यक्रम में शिरकत।
#MNN@24X7 ताजपुर, समस्तीपुर, 3 मई, एकीकृत दरभंगा जिला के दौर में वामपंथी राजनीति शुरू करने वाले बिहार के चर्चित कम्युनिस्ट नेता दिवंगत कामरेड रामदेव वर्मा जिन्होंने छह बार बिहार विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया। उनकी मूर्ति का अनावरण 22 मई को उनके पैतृक गांव विभूतिपुर के पतलिया में होगा। भाजपा को मिथिलांचल में शिकस्त देने के राजनीतिक वैचारिक अभियान को तेज करने के लिए भाकपा माले ने इस अवसर पर वाम- लोकतांत्रिक पुनर्जागरण यात्रा निकालने का फैसला किया है।
इसकी शुरुआत मधवापुर बेनीपट्टी के उस इलाके से होगा जो भोगेंद्र झा, राजकुमार पूर्वे, तेजनारायण झा सहित अनगिनत क्रांतिकारी कम्युनिस्टों के भूमि संघर्षों का इलाका जहां 4 अगस्त 1947 को भोगेंद्र झा की सभा पर जमींदारों के लठईतों ने हमला किया था। भोगेंद्र झा को बचाने में कामरेड पलटू यादव और संतू खतबे शहीद हुए और भोगेंद्र झा बुरी तरह से घायल हो गए। इसी क्रम में यात्रा सैली बेली भी पहुंचेगा जहां संतू महतो शहीद हुए थे। यात्रा मौजूदा भूमि संघर्षों के इलाके से भी गुजरते हुए दरभंगा होते हुए समस्तीपुर- रोसरा से गुजरते हुए विभूतिपुर पहुंचकर का० रामदेव वर्मा के प्रतिमा अनावरण सभा में शामिल होगी।
इस कार्यक्रम में ताजपुर से बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से भाकपा माले द्वारा प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो० एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय आदि के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान शाखा समेत जनता बैठक, लाउडस्पीकर प्रचार, नुक्कड़ सभा के माध्यम से माले कार्यकर्ता कार्यकर्ता में बड़ी भागीदारी दिलाने में जुट गये हैं।