10 हजार में दम नहीं, महिला कर्ज माफ़ी से कम नहीं अभियान चलायेगा माले और इसके जन संगठन:- प्रो० उमेश कुमार।

#MNN24X7 समस्तीपुर 3 अक्टूबर, भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को समय 11:00 बजे से भाकपा-माले का वारिसनगर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन वारिसनगर के हांसा के बांस चौक स्थित हॉल (गोडाउन) में रखा गया है। सम्मेलन में मुख्य वक्ता माले राष्ट्रीय महासचिव कॉ. दीपांकर भट्टाचार्य, पोलितब्यूरो सदस्य व मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, केंद्रीय कमेटी सदस्य व पूर्व विधायिका मंजू प्रकाश सहित राज्य एवं जिला स्तर के नेता उपस्थित रहेंगे।

माले जिला सचिव उमेश कुमार ने आगे कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार के मतदाताओं को वोट चोरी के प्रति जागरूक किया है. बदलाव को लेकर जनता सचेत और सक्रिय हुई है, क्योंकि बिहार में दलित वंचितों के बीच उसका आधार और आकर्षण व्यापक है। डबल इंजन की नीतीश सरकार ने अति गरीब 94 लाख परिवारों को 2 –2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के महागठबंधन सरकार के निर्णय को पलटने का काम किया है. जीविका के माध्यम से 10 हजार रुपये देने की घोषणा घुसखोरी की भेंट चढ़ती जा रही है जबकि बिहार की महिलाएं कर्ज के बोझ तले कराह रही है. पार्टी इसको लेकर अभियान तेज करेगी। हर भूमिहीन परिवारो को 5 डिसमल बास भूमि और पक्का मकान के लिए भी आंदोलन तेज किया जायेगा, आगे उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय सर्किट हाउस में 5 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे से ही भाकपा-माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जाएगा।