दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र LTF 1 की टीम ने बेला गुमटी के पास गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।
साथ ही पकड़ी गई शराब की मात्रा डेढ़ सौ बोतल सोफिया नेपाल निर्मित शराब एवं 3 लीटर महुआ शराब है। इन्हें सदर थाना के हवाले कर दिया गया।
03 Jul 2022