दरभंगा। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 2.07. 2022 को करीब 12:00 बजे राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा चिकित्सालय के वर्तमान स्थिति को जानने के लिए कुछ लोगों के साथ आए हुए थे। वे अस्पताल एवं अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों का अवलोकन कर ही रहे थे कि प्रधानाचार्य के अनुसार चिकित्सालय परिसर में अवैध रूप से रह रहे अतिक्रमणकारियों द्वारा अचानक चिकित्सालय के समक्ष आकर हंगामा, गाली- गलौज करते हुए अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ राजेश्वर दुबे एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा पर हमला किया गया।
साथ ही जानकारी के अनुसार अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी गाली गलौज करते हुए नारेबाजी करते हुए धमकी दी गई। धमकी देने में चिकित्सालय एवं गाड़ियों को जलाने की बात कही गई एवं जान से मारने की भी धमकी दिया गया। इसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी के साथ-साथ वरीय पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया। कुछ देर बाद नगर थाना दरभंगा से कुछ सुरक्षा बल आए और किसी तरह श्री विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा एवं हम लोगों को वहां से निकालने का काम किया। कुछ चिकित्सक एवं कर्मी अस्पताल में लंबे समय तक दुबके रहे।
प्रधानाचार्य के अनुसार इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है, जिसकी सूचना जिलाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों को दिया जाता रहा है। दिनांक 7.6 2022 को कालेज की मान्यता के लिए निरीक्षण दल के समक्ष भी इसी तरह की हंगामा एवं अस्पताल के कार्यों में इन्हीं लोगों के द्वारा बाधा उत्पन्न की गई थी जिसके लिए नगर थाना में FIR भी दर्ज कराया जा चुका है। फिर भी अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जा सका है और ना ही उन लोगों के द्वारा बंद की गई अंतरंग विभाग का ताला खुलवाया जा सका है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना से हमारे चिकित्सक एवं कर्मियों का भरोसा उठ चुका है। कभी भी हम सहित चिकित्सालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर जानलेवा हमला होने की संभावना बनी हुई है। आने वाले रोगी पर भी जान जान माल की की खतरा है। हमारे चिकित्सक एवं कर्मी किसी भी स्थिति में सुरक्षा बल के अभाव में काम करने के लिए तैयार नहीं है।भय के माहौल के कारण पदाधिकारी एवं कर्मी चिकित्सालय में कार्य करने के लिए इंकार कर रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल चिकित्सालय में 24 घंटे स्थाई रूप से पांच से सात सुरक्षा बल की व्यवस्था किया जाए एवं हंगामा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई किया जाए ताकि हम सभी के द्वारा मनोयोग से रोगियों को सेवा की जा सके।
03 Jul 2022