दरभंगा। दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.)-2022 06.07.2022 (बुधवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक निर्धारित है। सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 191929 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 97718 महिला एवं 94211 पुरूष अभ्यर्थी हैं। इस परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 और पुरूषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र हैं।
सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि राज्य भर के 11 शहरों में आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन की तैयारियों के अंतर्गत दिनांक 03.07.2022 को केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक की टीम को परीक्षा संबंधित सामग्रियों को लेकर रवाना किया गया। दिनांक 03.07.2022 को आरा, भागलपुर, छपरा, गया, मधेपुरा, मुंगेर, पटना और पूर्णियाँ (कुल आठ) जिलों के लिए केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक की टीम रवाना हुई। दिनांक 04.07.2022 को दरभंगा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के लिए टीम रवाना होंगी।
प्रो. मेहता ने बताया कि प्रत्येक सहभागी विश्वविद्यालय के लिए एक/दो केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है, जिसमें दो शिक्षक/पदाधिकारी हैं। इस प्रकार कुल 18 दल बनाए गए हैं। केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक आवंटित विश्वविद्यालय केंद्र पहुंचकर, वहां के नोडल पदाधिकारी से संपर्क करेंगे। इसके बाद केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी के पारस्परिक सहयोग से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।
प्रो. मेहता ने बताया कि केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल संबंधित विश्वविद्यालय केंद्र क्षेत्रांतर्गत स्थित सभी परीक्षा केंद्रों द्वारा की जा रही परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद नोडल पदाधिकारी के साथ जोनल को-ऑर्डिनेटर से मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा की सभी तैयारियां निर्देशानुसार पूरी कर ली गई हैं।
सभी तैयारियों की सूचना समय-समय पर नोडल विश्वविद्यालय के नियंत्रण कक्ष पर नियुक्त पदाधिकारी को देते रहेंगे। केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल 06.07.2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्ण 01:00 बजे तक यथासंभव परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा का निरीक्षण करेंगे। किसी भी उत्पन्न समस्या की स्थिति में तुरंत नोडल विश्वविद्यालय के नियंत्रण कक्ष से सलाह लेकर उसका समाधान करेंगे। परीक्षा तैयारी एवं परीक्षा प्रक्रिया पर पैंनी नजर रखेंगे।
04 Jul 2022