18 जुलाई तक दायर कर सकते है दावा एवं आपत्ति।
दरभंगा, 04 जुलाई 2022 :- निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता द्वारा सूचना प्रकाशन करते हुए कहा है कि नगर पंचायत, सिंहवाड़ा के वार्ड नम्बर – 01 से 10 तक की वार्ड का प्रारूप मतदाता सूची को सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सभी दावा प्रपत्र – 2 में तथा सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियाँ प्रपत्र – 3 में 04 जुलाई से 18 जुलाई तक दायर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रखण्ड कार्यालय, सिंहवाड़ा में सभी संबंधित रिवाईजिंग अथॉरिटी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सिंहवाड़ा डॉ. शशि प्रकाश के समक्ष दावा एवं आपत्तियाँ दायर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि दावे एवं आपत्तियाँ रिवाईजिंग अथॉरिटी को संबोधित किये जाएगें या रिवाईजिंग अथॉरिटी के समक्ष कार्यालय अवधि में उपस्थिपित किये जाएगे या डाक द्वारा इस प्रकार भेजे सकते है, कि डाक रिवाईजिंग अथॉरिटी को 18 जुलाई तक प्राप्त हो सके।