दरभंगा। बी एड पार्ट 2, सत्र 2020-22 के ऐसे छात्र-छात्राएं जो किसी कारणवश अपना परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाए हैं, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा एक और अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे छात्र दिनांक 06. 07. 2022 तक परीक्षा प्रपत्र भरकर अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे।

साथ ही संबंधित सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे संबंधित छात्रों का परीक्षा प्रपत्र विशेष विलंब शुल्क 500+ 30= ₹530 के साथ विश्वविद्यालय कैश काउंटर पर दिनांक 07. 07. 2022 को जमा करेंगे।

उक्त आशय की पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि इसके बाद किसी भी परिस्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा 12. 07. 2022 से होना निर्धारित है।