सांप्रदायिक फासीवाद से लड़कर जन एकता और जनतंत्र की रक्षा का लिया संकल्प

दरभंगा, ४ जुलाई २०२२ दरभंगा शहर के वार्ड नंबर ९में रत्नोपट्टी नागेश्वर टोल के सामुदायिक भवन के जय नारायण राउत सभागार में भाकपा माले का ९वा महागर सम्मेलन उत्साहपूर्ण वातावरण में देर रात सम्पन्न हुआ।

कल दोपहर बाद पार्टी नेता भूषण मंडल के झंडतोलन के साथ सम्मेलन का शुरुआत हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के संस्थापक नेता आर के सहनी ने कहा कि सांप्रदायिक फासीवाद से लड़कर ही आज आजादी बचाई जा सकती है और संविधान लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद और उत्पात की राजनीतिक शक्तियों को पराजित करने के लिए सभी धर्म वर्ग और समुदाय के लोगों को एकजुट होना आज की परिस्थिति की मांग है तभी सामाजिक एकता, नागरिक स्वतंत्रता, रोजी रोटी और अधिकारों की रक्षा हो पाएगी।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि और माले राज्य कमिटी सदस्य एवम इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि ईडी सीबीआई आर्थिक सामाजिक अपराधियों को पकड़ने के बजाय सरकार के इशारे पर राजनीतिक विरोधियों को पकड़ रही है और न्याय मांगने वाले को जेल में बंद किया जा रहा है।

सम्मेलन के दूसरे अतिथि प्रोफेसर सुमनजी ने कहा कि भाजपा धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक राष्ट्रवाद के खिलाफ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रास्ते देश पर फासीवादी दमनात्मक शासन थोप रही है। उद्घाटन सत्र को महासंघ नेता योगेंद्र राम ने संबोधित कर जनता की राजनीतिक सांगठनिक गोलबंदी बढ़ाने का आह्वान किया।

प्रतिनिधि सत्र में विघटित दरभंगा महानगर कमिटी के सचिव सदीक भारती ने पिछले वर्षों के कामकाज का लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिस पर एक दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधि अतिथि साथियों ने अपनी राय व्यक्त किया। शहर के गरीबों मजदूरों अल्पंखकों छात्र युवाओं महिलाओं को संगठित आंदोलित करने पर जोड़ देने का फैसला लिया गया। शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा तथा होल्डिंग टैक्स वृद्धि एवम कचरा संग्रह टैक्स वृद्धि के खिलाफ आंदोलन संगठित होगा।

सम्मेलन की अध्यक्षता भूषण मंडल, साधना शर्मा और योगेंद्र राम ने किया। सम्मेलन के जिला पर्यवेक्षक पप्पू पासवान के नेतृत्व में १५ सदस्यीय नई महानगर कमिटी का चुनाव हुआ। कमिटी सदस्यों ने पुनः कॉमरेड सदीक भारती को अपना सचिव चुना। तीस्ता सीतलवाड़, आर बी श्री कुमार और मोहम्मद जुबैर को रिहा करने, दरभंगा शहर से जल जमाव हटाने, गृह विहीनों के लिए बहुमंजली घर बनाने, एम्स अस्पताल बनाने की गति तेज करने, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करने का राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में”हम होंगे कामयाब एक दिन”गीत को सामूहिक रूप से गाकर सम्मेलन को समाप्त किया गया।