आज दरभंगा नागरिक मंच की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दरभंगा समाहर्ता के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जुलूस पोलो मैदान लहरियासराय से कमिश्नरी समाहरणालय होते हुए टावर से नारा लगाते हुए धरनास्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

विशाल धरना की अध्यक्षता प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता केवल ठाकुर,संचालन रोशन कुमार झा ने किया। नागरिक मंच के नेता व खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल एवं शोध संस्थान का राज अस्पताल परिसर मे अपना मकान तक नहीं है। और नहीं जमीन आवंटित है। जिस बिल्डिंग में अस्पताल संचालित है उसका सभी सरकारी दस्तावेज राज अस्पताल के नाम पर है आयुर्वेदिक अस्पताल का अपना कोई सरकारी दस्तावेज नहीं है

पुराने एलआईसी की बिल्डिंग को अतिक्रमण कर अस्पताल अवैध रूप से चल रहा है। श्री भगत ने कहा कि दरभंगा महाराज द्वारा 14 एकड़ भूमि पर महाराजाधीराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर दर्ज है। नागरिक मंच के नेता एवं जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव गोपाल ठाकुर ने कहा की राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा में 120 नामांकन क्षमता के चिकित्सा विद्यालय एवं 150 सैयया का आयुर्वेदिक अस्पताल भवनों के निर्माण के लिए लगभग दो अरब आवंटित है। इस राशि से मोहनपुर आयुर्वेदिक कॉलेज निर्माण करना है।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य ठेकेदार एवं भू माफिया तथा सत्ताधारी नेता के मिलीभगत से दरभंगा राज अस्पताल परिसर की जमीन हड़पने के लिए दरभंगा महाराजा द्वारा सैकरो वर्ष पूर्व एक सौ से अधिक परिवारों को बसाया गया था। जिसमें माली, दलित, महादलित, पंडित, कुम्हार, इत्यादि महाराजा के दरबार में बसा हुआ मुलाजिम के बंसज़ को आज उजाड़ने की गंभीर साजिश किया जा रहा है। एवं बिना नोटिस के एक प्राइवेट कंपनी द्वारा नापी कराया जा रहा है। सत्ताधारी विधायक और सांसदों के इशारे पर भू माफिया के अगुवाई में आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्माण के हंगामा खड़ा कर दरभंगा राज परिसर के धरोहर, राज अस्पताल एवं गौरवशाली धरोहर को मटिया मेट करना चाहता है। उन्होंने स्वयं दरभंगा डीएम से मामलों की जांच कर राज अस्पताल परिसर के धरोहर को बचाने, राज अस्पताल को बचाने, गौरवशाली इमारत को बचाने, अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण आयुर्वेदिक अस्पताल को खाली कराने, भू माफिया, ठेकेदार और प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग की है।

नागरिक मंच के नेता एवं सीपीआईएम के जिला मंत्री अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ने कहा कि राज अस्पताल परिसर का 200 सो वर्ष पुराना इतिहास है इसको नष्ट करने की कोशिश की जा रही है, उक्त परिसर में बिहार सरकार का सर्वे कार्यालय, बिहार सरकार का अग्निसमन कार्यकाल चल रहा है जिसका भवन एवं ज़मीन का किरायादार राज अस्पताल ट्रस्ट को देता है

आयुर्वेदिक अस्पताल इस कैंपस में अनाधिकृत एवं अतिक्रमण कारी है। उसके पास किसी प्रकार का सरकारी पेपर नहीं है। उच्च न्यायालय के फैसला के मुताबिक शिविल कोर्ट मे टाइटल सूट संख्या 163/2017 सब जज सप्तम के यहां लंबित है। इस स्थिति में राज अस्पताल परिसर के भूखंड पर निर्माण करना अवैध साबित होगा।

नागरिक मंच के नेता रोशन कुमार झा ने कहा कि इसी तरह अपराधी व भू माफिया गिरोह रोज किसी ना किसी बड़े घटना को अंजाम देते रहते हैं प्रशासन समय रहते आयुर्वेदिक कॉलेज के राशि हड़पने वाले प्राचार्य ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करें। राज परिवार द्वारा किए गए समाज के कार्यो को एवं उनके धरोहर को नष्ट करने की एक गहरी साजिश चल रहीं हैं हम सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाए इसकी मांग की रखी गई!

धरना को मजदूर नेता नरेंद्र मंडल, उपेंदर राय, रोशन कुमार झा, आर के दत्ता, गगन जी, अरुण कुमार पासवान, विनोद कुमार झा, रवि कांत ठाकुर, केवल ठाकुर,विनीत झा, राजाबाबू झा,रंजीत झा, लक्ष्मण साफी, अरुण राय, रामबाबू ठाकुर, अशोक सिन्हा, विजय मंडल, विनोद राम, अरुण राम, सोमा चौधरी, संजय भगत, आदि ने संबोधित किया। धरनार्थियों ने मांगों से संबंधित स्मार पत्र दरभंगा डीएम को सुपुर्द किया।