मारवाड़ी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिलीप कुमार जी ने झंडोत्तोलन किया और सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित छात्र – छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और भारत के स्वातंत्र्य प्रेम को स्मृतियों में सदैव याद रखते हुए उन्हें संजोने पर बल दिया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया।

समारोह में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं निबंध, रंगोली, वाद – विवाद, सामान्य ज्ञान और संगीत में प्रतिभागिता ग्रहण करने वाले एवं प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विकास सिंह, रंगोली प्रतियोगिता की संयोजिका समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डा सुनीता कुमारी, वाद – विवाद प्रतियोगिता के संयोजक हिंदी विभागाध्यक्ष डा अनुरुद्ध सिंह, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संयोजक सदस्य डा रवि कुमार राम और संगीत प्रतियोगिता की संयोजक सदस्य डा अनीता राय ने प्रतियोगता में भाग लेने वाले छात्र – छात्राओं के प्रमाणपत्रों को प्रदान किया जिसमें अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा कन्हैया जी झा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा विनोद बैठा और मैथिली विभागाध्यक्ष डा अरविंद झा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों पर गहनता से चर्चा डा कन्हैया जी झा ने की।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का यह कार्यक्रम कोविड – 19 के अनुसार जारी सभी नियमों और निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न किया गया। कार्यक्रम में डा कन्हैया जी झा, डा विनोद बैठा, डा सुनीता कुमारी, डा अनुरुद्ध कुमार सिंह, डा अंकित कुमार सिंह, डा अमित कुमार सिंह, डा विकास सिंह, डा संजय कुमार, डा रवि कुमार राम, डा परमेंद्र कुमार मिश्र, डा कृष्णा आदि सहित सभी शिक्षक; डा संजय कुमार, डा अमरेंद्र झा, डा अनीता कुमारी सहित सभी प्रयोगशाला प्रदर्शक; आनन्द कुमार, सौरभ सुमन, विजय कुमार, पुकार सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारी; और महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र – छात्राएँ उपस्थित थे।