हिंदी दिवस (14 सितंबर) के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-।।,समस्तीपुर श्री मनीष शर्मा ने राजभाषा पखवाड़ा-2022 का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया गया एवं इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उन्होंने हिंदी दिवसकी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी । इसके उपरांत उन्होंने रेल मंत्री द्वारा जारी हिंदी दिवस संदेष को पढ़कर सभी उपस्थित सदस्यों को सुनाया ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का अंग एवं प्रेरणास्त्रोत के रुप में सर्वाधिक उपयुक्त समझते हुए भारतीय संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर,1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा के रुप में स्वीकार किया। तब से भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों व कार्यालयों में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा ने राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक एकता को बनाए रखने में सशक्त भूमिका अदा की है। भारतीय रेल देश के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रतिष्ठान है एवं जनसंपर्क का इससे बड़ा कोई संगठन नहीं है। अतःजनसेवा और जनभावना की हमारी जिम्मेदारी कई गुणा बढ़ जाती है। अतः आवश्यक है कि भाररतीय रेल में आधिकारिक भाषा का प्रयोग अधिक से अधिक हो ताकि आम जनता इससे जुड़ाव महसूस कर सकें ।
इसी क्रम में आज रेलवे में यात्री आरक्षण प्रणाली,ई टिकट,मोबाइल द्वारा टिकट बुकिंग में हिंदी का सुलभता से प्रयोग किया जा रहा है । सोशल मीडिया के कई साधन जैसे ट्विटर एवं फेसबुक द्वारा आम जनता से हिंदी में फीडबैक प्राप्त हो रहे हैं । उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में सभी को योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी दिवस के महत्व को बताते हुए वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ही नहीं राजभाषा भी है । उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में पहले की अपेक्षा हिंदी प्रयोग में काफी बढ़ोतरी हुई है । आज सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी हिंदी ने अपना परचम लहराया हुआ है ।
उन्होने कहा कि माइक्रोसाॅफ्ट,गूगल,यूट्यूब,आइबीएम,फेसबुक एवं ट्विटर जैसी कंपनियां हिंदी माध्यम से अरबों/खरबों का व्यापार कर रही है और हिंदी को बढ़ावा दे रही है ।
इसके साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यानव्यन समिति की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें जून/2022 तिमाही के दौरान मंडल में राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई । राजभाषा अधिकारी सह सहायक कार्मिक अधिकारी श्री प्रकाश कुमार सिंह ने हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली हिंदी की प्रतियोगिताओं,कार्यशाला तथा अंतर्विभागीय राजभाषा प्रदर्षनी के बारे में विस्तार से सभी को बताया एवं सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी से योगदान देने के लिए अनुरोध किया ।
इस अवसर पर मंडल के सभी विभागों के अधिकारियों एवं स्टेशन से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने विभाग एवं स्टेशन पर हो रहे हिंदी में कार्य के संबंध में अध्यक्ष महोदय को बताया।
राजभाषा अधिकारी सह सहायक कार्मिक अधिकारी श्री प्रकाश कुमार सिंह ने बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया ।