#MNN@24X7 दरभंगा शहर में अनेकों गाड़ियों की चोरी के बाद एक चोर एवं तीन गाड़ीयों की बरामदगी के बाद पुलिस ने खुद की पीठ थपथपाई.
दरभंगा। शहर में गाड़ी चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन इसको लेकर लगातार जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है। जिसमें कई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। कई अपराधी भी गिरफ्त में आए हैं। लेकिन अभी भी गाड़ी चोरी का सिलसिला रुक नहीं रहा है।
इसी क्रम में आज एसएसपी कार्यालय लहेरिया सराय में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि 14 सितंबर को श्यामा माई मंदिर परिसर से एक बाइक की चोरी कर ली गई थी। जिस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अमन झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर तीन अन्य बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।
वहीं डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस तरह से चोर को पकड़ने एवं त्वरित कार्रवाई करने से चोरों का मनोबल कम होगा और चोरी की घटना में भी कमी आयेगी। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई है।