#MNN@24X7 दरभंगा, 16 सितम्बर 2022 :- संयुक्त कृषि भवन, बहादुरपुर के प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला का समापन समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त मेले में ‘जलवायु अनुकूल खेती’ मुख्य विषय के रूप में परिचर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पूरे बिहार में चलाए जाने वाले किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला का भी दरभंगा में उद्घाटन किया गया।
मेले का मुख्य आकर्षण ड्रोन के द्वारा कृषि के क्षेत्र में नवाचार समेकित कृषि प्रणाली, एवं यो फ्लॉक तकनीक से की जाने वाली मत्स्य पालन, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच, मखाना का लाइव डेमो मशरूम प्रसंस्करण, खरगोश का व्यवसायिक उत्पादन का स्टाल था।
पहली बार दरभंगा आत्मा में सुपौल के पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के सहयोग से खरगोश पालन के व्यवसाय का उत्पादन की दिशा में किसानों को आवश्यक जानकारी दी गई, जिससे किसान अपनी आय को सुनिश्चित कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णेन्दु नाथ झा ने किसानों के बीच पुरस्कार वितरण किया एवं अपने धन्यवाद ज्ञापन में मेला के सार्थकता एवं कृषि विभाग की सभी योजनाओं को समय अवधि रुप से चलाने की दिशा में युवा अधिकारियों एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को सलाह दी।
पुरस्कार पाने वाले किसानों में 18 प्रखंड के अट्ठारह प्रगतिशील किसानों को किसान श्री पुरस्कार दिया गया, जबकि मेला के पहले दिन क़ृषि मंत्री महोदय के द्वारा किसान गौरव का पुरस्कार दिया गया था।
किसान श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले में दरभंगा सदर के किसान रत्नेश कुमार, अलीनगर के निर्भय यादव, बहादुरपुर के महेश मुखिया, बिरौल के जितेंद्र चौधरी, बहेड़ी के रामनाथ महतो, बेनीपुर के उदय नारायण चौधरी, घनश्यामपुर के शम्भू कुमार झा, केवटी के विजय कांत यादव, किरतपुर के चुनचुन देवी, मनीगाछी के सुमेश्वर यादव,सिंहवाड़ा के सन्नी एवं तारडीह के छोटी लाल यादव, गौड़ाबौराम के रंजीत कुमार साहू, हायाघाट के राम सुरेश ठाकुर, हनुमाननगर के रंजीत कुमार ठाकुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के गंगा प्रसाद मुखिया शामिल रहें ।
किसान गौरव का पुरस्कार हनुमाननगर के रामदयाल राय को दिया गया।
मंच पर कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र की अंजलि और दो अन्य वैज्ञानिक एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरि मोहन मिश्रा और सहायक निदेशक अमित रंजन उपस्थित थे।
अंत में परियोजना निदेशक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया और मेले के सफल संचालन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।