#MNN@24X7 दरभंगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएमसीएच के बॉयज हॉस्टल के मेस से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की। मेस संचालक पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बेता ओपी प्रभारी सरवर आलम को सूचना मिली थी कि मेस में शराब का खेप उतारा गया है।
ओपी प्रभारी ने दल-बल के साथ पहुंचकर छापामारी की तो विदेशी शराब की 750 एमएल की 27 बोतल शराब बरामद किया गया। मेस संचालक सुरेश मंडल एवं उसके पुत्र विक्की मंडल को गिरफ्तार कर लिया गय है। दोनों बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलनी के रहने वाले बताए जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि मेस में लम्बे समय से शराब का कारोबार चल रहा था। इसकी भनक डीएमसीएच के छात्रों को भी नहीं थी।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष दर्जनों कार्टन विदेशी शराब की बोतल मेस परिसर से हीं बरामद की गई थी। तत्कालीन एसएसपी बाबूराम ने खुद मेस परिसर में पहुंच कर तहकीकात की थी। इससे लगभग एक वर्ष पूर्व डीएमसीएच के कैंटीन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी जिस समय बताओ पी के प्रभारी थे अल्कम खुर्शीद उस समय दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम स्वयं डीएमसीएच कैंटीन का निरीक्षण किए और बड़ी कार्रवाई भी किए थे।
13 Oct 2022