#MNN@24X7 दरभंगा। आज बिहार के दरभंगा शहर से अखिल भारतीय पासी महासंघ के संगठन की शुरूआत की गई है। जिसकी अध्यक्षता अमर कुमार ने अंकिता अल्ट्रासाउंड के ऊपरी भाग अल्लपट्टी स्थित आफिस में रखा। जिसमे नए संगठन शुरआत में सर्वसहमति से राम लखन महतो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने पद को संभाला।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की मैं उन सभी पासी समाज का ऋणी हूं जिन्होंने मुझे इस लायक समझ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद देखना चाहा। मैं उन सभी का आभार वयक्त करता हूँ। साथ ही उन्होंने कहा की मैं सभी को विश्वास दिलाता हु की आए दिन पासी समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने का काम करूंगा।

उन्होंने कहा कि साथ ही इस संगठन के बैनर तले ऐलान करता हूँ की कमिश्नरी लेबल का घेराव 25 नवंबर को करूंगा। जिसमे दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी सहित कई जिलों से पासी समाज लहेरियासराय पोलो फिल्ड को भर कर सरकार को आह्वान करने का काम करेंगे। जिससे पासी समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगा कर शराब के एक्ट से तारी को अलग करे। नही तो हर एक पासी समाज का हर एक वोट सरकार को गिराने का काम करेगा। इस मौके पर अखिल भारतीय पासी महासंघ से अमर कुमार, कृष्ण कुमार, रविशंकर महतो, मुकेश कुमार के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।