दरभंगा, 25 अक्टूबर 2022 :- समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन रौशन की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जल-जीवन-हरियाली अभियान के सभी अनुषंगी योजनाओं की समीक्षा की गयी।
बैठक में बताया गया कि चिह्नित तलब/पोखरों व कुआँ में से 14 तालाब/पोखरों एवं 27 कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराना शेष रह गया है।
जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक ,जिला जल स्वच्छता समिति को सभी अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि 05 एकड़ से अधिक वाले तालाब के जीर्णोद्धार का जिम्मा लघु जल संसाधन विभाग को दिया गया है। बैठक में बताया गया कि ऐसे 20 तालाबों पर कार्य प्रारंभ किया गया था, 14 में काम पूर्ण हो गया है तथा चार पर कार्य जारी है। कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन को शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 283 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है। मनरेगा के माध्यम से 122 आहर एवं 119 पाईन का जीर्णोद्धार कराया गया है।
निर्धारित लक्ष्य में बचे हुए आहर, पाईन को नवम्बर तक पूरा कराने का निर्देश ग्रामीण विकास को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 40 कुआं का जीर्णोद्धार कराया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 571 कुआं का जीर्णोद्धार कराया गया है, पुनः प्रत्येक ग्राम पंचायत को तीन-तीन कुआं का जीर्णोद्धार कराने का लक्ष्य दिया गया है।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नया खेत पोखर का निर्माण करवाया जा रहा है।
बैठक में छत वर्षा जल संचयन, सघन वृक्षारोपण, टपकन सिंचाई की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में डीआरडीए निदेशक गणेश कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।