वर्षो से बसे गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाए सरकार – अभिषेक कुमार।
सभी को भोजन, आवास,शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी का कानून बनाने को ले खेग्रामस तेज करेगा आंदोलन – रामबाबू साह।
#MNN@24X7 सिमरी( दरभंगा) 25 अक्टूबर 2022।अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) का सदस्यता अभियान सिमरी- बसतवाड़ा गांव में भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, खेग्रामस के जिला परिषद सदस्य सह माधोपुर बातवाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू साह के नेतृत्व में चलाया गया। खेग्रामस सदस्यता अभियान में मो इद्रीश, शंकर राम आदि भी शामिल थे।
अभियान के दौरान सिमरी उच्च विद्यालय के निकट टोले पर ग्रामीण गरीबों की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में कोर्ट के आड़ में वर्षो से बसे गरीबों के आशियाने पर बुल्डोजर चल रहा हैं। सरकार बिना पुनर्वास के गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाए नहीं तो सरकार के खिलाफ गरीब हल्ला बोल आंदोलन करने को बाध्य होगा।
खेग्रामस के जिला परिषद सदस्य सह माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू साह ने कहा कि सभी गरीबों को भोजन, वास, शिक्षा व स्वास्थ्य के कानूनी हक के लिए खेग्रामस सम्पूर्ण देश में अभियान तेज किया हैं और 14-15 नवंबर के कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन से देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।
उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर को हायाघाट बाजार में खेग्रामस का जिला सम्मेलन होगा जिसमें सिहवाड़ा से भी ग्रामीण गरीबों का प्रतिनिधित्व होगा। बैठक के बाद बड़ी संख्या में लोग के सदस्य भी बनें।