प्रेरणा ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों- बीएचयू तथा दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन हेतु चयनित होकर किया समाज का नाम रोशन।

विज्ञान- अध्यापिका डा अंजू कुमारी तथा संस्कृत- प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया की सुपुत्री प्रेरणा भविष्य में बनेगी प्रोफ़ेसर।

सामान्य कोटि से चयनित प्रेरणा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में बीए हेतु संस्कृत, भूगोल व हिन्दी विषयों में लेगी नामांकन।

प्रेरणा ने प्रवेश टेस्ट परीक्षा में लायी संस्कृत में 100, भूगोल में 99.96, हिन्दी में 99.66 तथा सामान्य जांच परीक्षा में 97.71 परसेंटाइल।

#MNN@24X7 दरभंगा के बेलादुल्ला निवासी डा अंजू कुमारी तथा डा आर एन चौरसिया की सुपुत्री तथा दरभंगा पब्लिक स्कूल से 2022 में 12 वीं की परीक्षा 92.4 % अंकों के साथ उत्तीर्ण प्रेरणा नारायण ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षा के नामांकन हेतु इस वर्ष आयोजित संयुक्त जांच परीक्षा में संस्कृत में 100, भूगोल में 99.96, हिन्दी में 99.66 तथा सामान्य जांच परीक्षा में 97.71 परसेंटाइल लाकर देश के प्रतिष्ठित केन्द्रीय विश्वविद्यालयों- बीएचयू, वाराणसी के महिला महाविद्यालय तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में स्नातक कक्षा में नामांकन हेतु चयनित होकर समाज का नाम रोशन किया है।

प्रेरणा द्वारा आवेदित 3 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज का नामांकन सूची अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है। वहां भी अच्छे महाविद्यालय में नामांकन हेतु चयन निश्चित रूपेन होने की संभावना है।अपने परिवार, शिक्षकों तथा संबंधियों से हुए विचार- विमर्श के उपरांत प्रेरणा बीएचयू, वाराणसी के मेन कैंपस स्थित महिला महाविद्यालय में संस्कृत, भूगोल तथा हिन्दी आदि विषय लेकर अच्छे अंकों के साथ स्नातक का कोर्स पूरा करेगी। वह भविष्य में संस्कृत की प्राध्यापिका बनकर खुशहाल समाज तथा समृद्ध राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करना चाहती है।

बी एच यू, वाराणसी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु चयन पर उसके माता- पिता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिठाई खिलाकर हौसलाअफजाई किया।वहीं संबंधियों, परिचितों एवं पड़ोसियों ने बधाई, आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं प्रदान की, जिनमें कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद, दरभंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव, संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समीर कुमार वर्मा, रांची विश्वविद्यालय के प्रो जंग बहादुर, डा विकाश सिंह, डा प्रीति रानी, प्रो मंजू राय, प्रधानाचार्य डा श्याम चन्द्र गुप्ता व राजाराम चौरसिया, डा मुकेश चौरसिया, डा रीता दुबे, डा ललित शर्मा, डा सुधांशु कुमार, डा प्रीति कनोडिया, डा मीनाक्षी राणा, डा अखिलेश कुमार विभु, डा शशि भूषण भट्ट, डा चन्दा कुमारी, प्रो उमेश कुमार, प्रो इन्दिरा झा, प्रो कमलेश कुमार, प्रो रितिका मौर्या, डा प्रेम कुमारी, अमित कुमार झा, डा शशिकांत पांडे, प्रशांत कुमार झा, राजकुमार मारीवाल, सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ, डा मीरा कुमारी, नंदकिशोर बोहरा, हीरा झा, श्रवण बैरोलिया, डा बदरे आलम खान, राघव झा, डा संजीव कुमार, राजकुमार गणेशन, प्रतिभा झा, डा संजीत कुमार राम, बंगाल से राजकुमार चक्रवर्ती व नजमा हसन, आस्थानंद यादव, रामसुंदर चौरसिया, डा सतीशचन्द्र भगत, डा मोना शर्मा, डा के के चौधरी, डा रंजना झा, विनोद कुमार पंसारी, डा टुनटुन झा, विनोद सिंह, प्रो दीपक विश्वकर्मा, राघवेन्द्र झा, रिंकू झा, प्रो लालबाबू, संजय चौरसिया, चन्द्रानन्द महाराज आदि के नाम शामिल हैं।

बीएचयू में अपने चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रेरणा ने बताया कि वह अपने माता- पिता की तरह शिक्षिका बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। उसने जीवन में मिल रही सफलता का श्रेय अपने माता- पिता एवं बड़े भाई प्रत्यूष के साथ दरभंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव तथा प्रधानाचार्य डा मदन कुमार मिश्र को देते हुए बताया कि मैं अपनी ओर से 100% कोशिश करूंगी तथा अपने परिवार, समाज, शिक्षकों व शुभचिंतकों की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए प्राध्यापिका बनकर समाजसेवा करते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान करुंगी।