दरभंगा यूनेस्को क्लब के तत्वावधान में रविवार को ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, कादिराबाद में स्वास्थ्य जांच शिविर का होगा आयोजन

क्लब के अध्यक्ष रतन खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए कई और महत्वपूर्ण निर्णय

शिविर संयोजक डा ए के गुप्ता के नेतृत्व में दरभंगा के बारह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम करेगी लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण

‘रेड कारपेट डे’ कार्यक्रम के द्वारा कुशेश्वरस्थान में आ रहे प्रवासी साइबेरियन पक्षियों के संरक्षण हेतु क्लब चलाएगा जागरूकता अभियान

दरभंगा यूनेस्को क्लब के तत्वावधान में आगामी 4 नवंबर, दिन रविवार को स्थानीय ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, रोहेलागंज, कादिराबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिविर के संयोजक डा ए के गुप्ता के नेतृत्व में बारह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम लोगों के आंख, नाक, कान, दांत के साथ ही सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श देगी, जिनमें डा रामबाबू खेतान, डा ओम प्रकाश, डा नूतन वाला, डा शम्भू नाथ मेहथा , डा जगत नायक, डा मेघा अग्रवाल, डा मनीष महावीर, डा रंजीत प्रसाद, डा शेष जसवाल, डा नवलेश बच्चन तथा डा पुनीत कुमार के नाम शामिल हैं। स्वास्थ्य शिविर के उप संयोजक बिनोद कुमार पंसारी बनाए गए।

क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में शिविर की तैयारी की समीक्षा कर अंतिम रूप दिया गया। बैठक में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल, महासचिव अमरनाथ साह, कोषाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया, डा विनोद कुमार , डा शीला साहू, डा आर बी खेतान, प्रो रघुनाथ शर्मा, युगल किशोर सर्राफ, रामबाबू साह, एस एच अली तथा राघवेन्द्र कुमार झा आदि उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि दिसंबर- जनवरी माह में कुशेश्वरस्थान में आ रहे प्रवासी साइबेरियन पक्षियों के संरक्षण एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से दरभंगा जिला प्रशासन तथा जिला वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण हेतु “रेड कारपेट डे” कार्यक्रम दिसंबर या जनवरी माह में आयोजित किए जाएंगा। संदीप विश्वविद्यालय, मधुबनी के कुलपति डा समीर कुमार वर्मा इसके संयोजक तथा बिनोद कुमार पंसारी , राघवेन्द्र कुमार झा एवं कुमार आशुतोष सदस्य बनाए गए। वहीं सदस्यों ने निर्णय लिया कि नववर्ष- 2023 कार्यक्रम को क्लब द्वारा रविवार 8 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। वहीं सदस्यों के वैवाहिक वर्षगांठ को पुनः सामूहिक रूप से क्लब द्वारा मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया। सदस्यों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अमरनाथ साह ने किया।