मीरपुर, पूर्वी चंपारण। जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण के चिरैया प्रखंड के मीरपुर पंचायत में स्थानीय लोगों से संवाद के दौरान कहा, “अगर बिहार के नेता आपको बेवकूफ़ बना रहे हैं, तो आप भी तो बेवकूफ़ बनने के लिए तैयार बैठे हैं। अगर कोई सांसद, विधायक काम नहीं कर रहा तो वो 3 से चार बार कैसे चुनाव जीत रहा है? एक तरफ आप शिकायत करते हैं कि नेता हमारे लिए ना कुछ काम करते हैं ना ही बुरी परिस्थितियों में मिलने आते हैं।
दूसरी तरफ चुनाव के वक़्त आप अपना हित ना देख कर जात, धर्म पाकिस्तान के नाम पर उन्हीं पुराने नेता को जीता कर दुबारा लेकर भी आते हैं। आपके आँख में पट्टी नहीं लगी है। आप समझिए की यहां आपके बच्चे के शरीर में कपड़े नहीं है ना खाने के लिए अनाज। अगर आपको आपके भविष्य की चिंता नहीं है तो कम से कम अपने बच्चे की परवाह कीजिए, नहीं तो ऐसी ही दुर्गति में पूरा जीवन गुजर जाएगा।”
07 Dec 2022