#MNN@24X7 पूर्व जिला पार्षद सह राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समस्तीपुर शहर के दादपुर, चकनूर में प्रस्तावित बस स्टैंड के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानो को सरकारी दर के 05 गुणे राशि का भुगतान होना चाहिए। बहुत सारे ऐसे भी किसान है जिनका जमीन बस स्टैंड में जाने के बाद वो भूमिहीन हो जायेंगे। अतः ऐसे किसानो के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी अथवा बस स्टैंड में दुकान आवंटित किया जाय ताकि वे अपने परिवार का गुजर -बसर कर सके।
उन्होंने कहा कि किसानो के साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने देंगे। अगर जरुरत पड़ी तो किसान हित में चरणबद्ध आंदोलनों की शंखनाद करेंगे। इस मामले को लेकर नगर निकाय चुनाव के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित बस स्टैंड परिसर में किसानो की महापंचायत बुलायी जाएगी।
18 Dec 2022