#MNN24X7दरभंगा। दरभंगा शहर में लगातार शराब कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है मगर इसका कोई खास असर दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा। आज लहेरियासराय थाना में कार्यरत ए एस आई, राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मिले गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ,शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकरगंज, के के लाल स्कूल के पास से शराब के साथ एक स्थानीय शराब के कारोबारी सुखदेव जीवछ गाड़ा के पुत्र मदन गाड़ा को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व से भी कई शराब से जुड़े मामले पाये गये हैं। इसके पास से 45 बोतल 8pm विदेशी शराब मिला है जो एक कार्टून में रखी मिली।
18 Dec 2022