#MNN@24X7 दरभंगा। आज गुदरी स्थित अंबेडकर भवन प्रांगण में दलित शोषण मुक्ति मंच जिला कमेटी की बैठक दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला अध्यक्ष रामप्रीत राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में नीरज कुमार ने प्रतिवेदन रखा दलित उत्पीड़न कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने एवं बढ़ते दलित उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बेनीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बहेरी थाना कांड संख्या 90/22 एवं 322/22 दलित उत्पीड़न कांड मै गिरफ्तारी के आदेश पर अमल नहीं हो रहा है अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस को सूचना देने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है अनुसूचित जाति जनजाति थाना कांड संख्या 75/22 दलित के घरों में किए गए आगजनी एवं कांड संख्या 81/22 दलित महिला उत्पीड़न कांड में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही रही है।
कमतौल थाना कांड संख्या 160/ 22 दलित उत्पीड़न से संबंधित मुकदमे में अभी तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर का पर्यवेक्षण रिपोर्ट नहीं हुआ है ना ही कोई कार्रवाई किया गया है बैठक में अभिलंब कार्रवाई की मांग की गई और कार्रवाई नहीं होने पर 7 फरवरी से समाहरणालय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के सामने अनिश्चितकालीन धरना एवं 10 फरवरी को विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया इससे पूर्व 29 जनवरी से 4 फरवरी तक पूरे जिले में अंचल स्तर पर दलित अधिकार सम्मेलन आयोजित करने 5 फरवरी को सभी स्तर पर रविदास जयंती मनाने एवं 13 फरवरी को पोलो मैदान में जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित दलित शोषण मुक्ति मंच राज्य महासचिव स ह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम भारती ने कहा कि दलितों के मुद्दे को लेकर 10 फरवरी को राज्यव्यापी जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन एवं 28 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्यव्यापी प्रदर्शन आयोजित की जाएगी इसका व्यापक तैयारी पूरे राज्य में चल रहा है उन्होंने कहा कि आज भी दलितों के बड़ी आबादी को आर्थिक राजनीतिक सामाजिक रूप से शोषण हो रहा है उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है संविधान खतरे में है केंद्र सरकार जातीय जनगणना पूरे देश में करने से भाग रही है पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की उन्होंने मांग की।
बैठक को हरिशंकर राम मुनींद्र राम राम सागर पासवान संजीत पासवान रामवृक्ष राम सुनील शर्मा सुखीराम रामचंद्र राम बैजनाथ पासवान कुसमी देवी मरनी देवी ने संबोधित किया।
10 Jan 2023