#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयंती युवा दिवस के शुभ अवसर पर अभाविप दरभंगा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिस में दरभंगा नगर इकाई के द्वारा नाका 3 स्वामी विवेकानंद चौक पर स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
वहीं दरभंगा नगर के द्वारा सभी महाविद्यालय में पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा नागेन्द्र झा खेल मेदान में पुरुष एवं महिला कबड्डी का आयोजन किया गया।
इस कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के दरभंगा जिला प्रमुख डॉ.अमृत झा ने किया इस प्रतियोगिता मे पुरुष चार टीम एवं महिला दौ टीम भाग लिया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक आशुतोष गौरब कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा के द्वारा जिला के विभिन्न इकाइयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं विभाग सह संयोजक राहुल सिंह ने कहा कि युवक एवं युवतियों को स्वामी विवेकानंद जी के संघर्ष में जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी एवं उत्साहवर्धन किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग मे पैंथर कबड्डी अकैडमी ने एम•आर•एम महिला महाविद्यालय को 20 पॉइंट के अन्तर से हरा के विजेता एवं एम•आर•एम महिला महाविद्यालय को उप विजेता घोषित किया गया।
वहीं पुरुष वर्ग में पैंथर कबड्डी टीम ने दरभंगा को 52-43 के 9 पॉइंट के अन्तर से हरा के विजेता बनी वही दरभंगा टीम उप विजेता रहीं।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक राहुल सिंह, जिला संयोजक आशुतोष गौरव, नगर सह मंत्री अमित शुक्ला, रवि यादव, जिला सोशल मीडिया संयोजक अनीश श्रीवास्तव, विकास झा, नीतीश मिश्रा वागिश, शशि इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।