#MNN@24X7 दरभंगा। शशिबोध मिश्र शशि की अध्यक्षता में मैथिली दर्पण पत्रिका क बिमोचन आ सर्वभाषा कवि सम्मेलन हुआ। संचालन श्री चन्द्रेश ने किया।

स्वागत भाषण करते हुए प्रो उदय शंकर मिश्र ने कहा कि मैथिली को नितिश कुमार की सरकार ने बीपीएससी से निकाल दिया है। इसके लिए आन्दोलन चलता रहेगा।

उद्घाटन भाषण में डा टुनटुन झा ने कहा कि मैथिली की सेवा सब अपनी अपनी तरह सेवा करते हैं। तब आज मैथिली शीर्ष पर है।

विशिष्ट अतिथि के रुप में डा बैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि 1972 में स्व केदार पाण्डेय की सरकार ने बीपीएससी परीक्षा में मैथिली को मान्यता दी।उसे 1992 में निकाल दिया उसे लड़ कर लिया। 2022 में नितिश बीपीएससी परीक्षा से मैथिली को निकाल दिया उससे भी लड़ कर मान्यता लेंगे।

डा मुरलीधर झा ने कहा कि मैथिली साहित्य के विकास को कोई रोक नहीं पाया।यह आगे बढ़ता रहेगा।

कवि सम्मेलन में उपस्थित मुन्नी मधु रीतु प्रज्ञा संगीता कुमारी अशोक कुमार झा योगानंद झा झोली पासवान हीरालाल सहनी शुभानंद कुमार भावेश चन्द्र मिश्र शिवांश चन्द्रमोहन पड़वा चन्द्रशेखर बुढ़ा भाई परमानन्द नंद झा अशोक कुमार झा राजकिशोर झा अखिलेश जी शम्भु नाथ जी।