#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन महागठबंधन बना था मैंने उस दिन ही कह दिया था कि ये चलने वाला नहीं है। ये कब तक चलेगा ये तो नहीं बता सकता, लेकिन ये अगले विधानसभा चुनाव तक नहीं चलेगा। अगले विधानसभा चुनाव में ये 7 दल साथ में रहकर चुनाव नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन की राजनीति देखी है, 2015 में मैंने ही महागठबंधन बनवाया था।
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने लिए रास्ता चुना है। अगर कोई गलत रास्ता चुनता है तो उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। नीतीश कुमार की पार्टी को 2020 में बहुमत नहीं मिला था, 243 के बिहार विधानसभा में से केवल 42 विधायक मिले थे। 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मैंने मुख्यमंत्री से कहा था कि में आप मुख्यमंत्री मत बनिए। क्योंकि आपको बिहार की जनता ने नकार दिया है तो आपको मुख्यमंत्री बनने क्या जरूरत है? और अगर आप बनेंगे, तो कोई बड़ा भाई रहेगा जिसकी ज्यादा संख्या है तो उसकी चलेगी आपकी नहीं।