#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप गलत आदमी का चुनाव करेंगे तो आपको कोई नहीं बचा सकता है। संविधान में चुनाव के लिए 5 वर्ष का नियम है, तो वो नियम इसलिए बनाया गया है कि आप जिस पर भरोसा करके चुनते हैं यदि वो काम नहीं करता है तो उसको बदल सकें। लेकिन बिहार में पिछले 32 सालों मे रोटी को जिस तरह से पलटते हैं, उसी तरह लालू, नीतीश, लालू, नीतीश हो रहा है।
फिर आप कहते हैं कि बिहार की दुर्दशा हो रखी है। आप मुझसे कहते है की दल बना लीजिए लेकिन हमारा कोई दल नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कल एक नया दल बना है, उस दल के वो नेता हो गए हैं। जो लोग यहां दल बनाते हैं वो खुद उसके नेता बन जाते हैं और ये भी बता देते है कि मेरे बाद मेरा बेटा दल का नेता होगा। दल बनाने वाले बिहार की जनता से कहते हैं कि वो उनका झण्डा उठा कर चलें, ये दल नहीं है और नहीं कोई विकल्प है, ये केवल परिवार का शासन है।