#MNN@24X7 दरभंगा, पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए दिनांक 02.03.2023 को आयोजित पीएटी 2021-22 की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। उप-परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ. ज्योति प्रभा ने बताया कि परीक्षा के बाद की प्रक्रिया को लेकर कार्य आरंभ कर दिया गया है। दिनांक 02.03.2023 को आयोजित पीएटी 2021-22 की प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दिनांक 03.03.2023 को ही अपलोड कर दिया गया। अभ्यर्थी की ओर से दिनांक 04.03.2023 तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। सभी प्रकार की आपत्ति को सत्यापित करने के लिए वैध प्रमाण पीडीएफ रूप में संलग्न करना अनिवार्य है। वैध प्रमाण में टैक्सबुक/संदर्भ ग्रंथ मान्य होगा। वैध आपत्ति के आलोक में उत्तर कुंजी को सुधारकर परीक्षाफल प्रकाशित की जाएगी।
डॉ. प्रभा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर साक्षात्कार संबंधित सूचना दी जाएगी। सभी सफल और लिखित परीक्षा से छूट प्राप्त किए 803 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होगा। नामांकन तक की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर से भी समस्या का समाधान किया जा रहा है।