29वीं बिहार राज्य जुनियर बालक/बालिका बॉल-बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक 4 मार्च 2023 6 मार्च 2023 तक मधुबनी जिला में आयोजित है, जिसमें भाग लेने हेतु दरभंगा जिला बॉल-बैडमिंटन टीम को बबलू सहनी जी जिला परिषद् सदस्य प्र ने अपने निजी कोष से खेल पोशाक (जर्सी-पैंट) देकर रवाना किया एवं जिला टीम को विजयी होने की शुभकामनाएं दी। उक्त बात की जानकारी दरभंगा जिला बॉल-बैडमिंटन एसोशिएशन के सचिव रामाशंकर चौधरी जी ने दी है। उक्त राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा जिला के बालक/बालिका खिलाडियों की सूची निम्नवत है-
बालक वर्ग में- ऋषि कुमार(कप्तान ), अभिषेक कुमार, विकास कुमार ठाकुर, हर्ष कुमार मंडल, आदित्य कुमार, मो. जवारूल, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार, मो. शोएब खान(कोच), सोनू कुमार बैठा(मैनेजर)।
बालिका वर्ग में- काजल कुमारी(कप्तान), दिपाली वर्मा, नेहा कुमारी, प्रिती कुमारी, बबिता कुमारी, भव्या कुमारी, खुशी कुमारी, नीतू कुमारी, आंचल कुमारी, बद्री कुमार यादव(कोच), रंगिला कुमारी(मैनेजर)।
04 Mar 2023