हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जाएगी दरभंगा में ऐतिहासिक शोभायात्रा – विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर।
#MNN@24X7 दरभंगा। दिनांक 3 मार्च को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक दरभंगा के गंगा सागर शिव मंदिर के प्रांगण में हुई। यह बैठक विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से दरभंगा के सदर प्रखंड, बहेरी प्रखंड, हनुमान नगर प्रखंड, सिंघवारा प्रखंड, जाले प्रखंड तथा बहादुरपुर प्रखंड के सभी दायित्व वान पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इस बैठक में मुख्य रूप से हिंदू धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों साथ ही धर्म स्थलों, पूजा अर्चना एवं शोभायात्रा के दौरान जिस प्रकार से जिहादी मानसिकता वाले असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा हमला किया जाता है। उसे किस प्रकार से रोका जाए तथा इसमें जिला प्रशासन किस प्रकार से सजगता के साथ ऐसा करने वाले अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करें। इस विषय को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई।
वहीं इस मौके पर हनुमान जयंती के अवसर पर दरभंगा में जो ऐतिहासिक शोभायात्रा निकलती आई है।इस बार भी यात्रा भव्य रूप से निकाली जाएगी। इस मौके पर उपस्थित जिला के नगर संयोजक पंकज वारी, जिला के नगर गौरक्षा प्रमुख चंदन वर्मा, जिला वार्ड संयोजक आदित्य मोनू, वार्ड 28 के संयोजक शंकर कुमार, बहेरी प्रखंड के अध्यक्ष जय महतो, प्रखंड मंत्री लव कुमार, प्रखंड संयोजक शिवकांत कुमार, बहादुरपुर प्रखंड के संयोजक सोमेश्वर सिंह, प्रखंड सह मंत्री श्याम पासवान, प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख अमित पासवान, सदर प्रखंड के संयोजक सुरेंद्र साहनी, प्रखंड मंत्री मनोज साहनी, प्रखंड अखाड़ा प्रमुख पवन कश्यप, सिंघवारा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राय, प्रखंड सह मंत्री नीरज सिंह, प्रखंड संयोजक राजन,हिंदू प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन भट्ट, मनीगाछी प्रखंड के अध्यक्ष प्रभात प्रसाद, प्रखंड मंत्री विनोद महतो, प्रखंड सहसंयोजक नीतीश कुमार यादव, हनुमान नगर प्रखंड के मंत्री कृष्णा शाह, प्रखंड संयोजक आशीष प्रखंड, अखाड़ा प्रमुख संजू कुमार, मिलन केंद्र प्रमुख विकास कुमार आदि उपस्थित थे।