#MNN@24X7 कल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास के सुपुत्र सांसद चिराग पासवान ने कहा कि, लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय समरसता सामाजिक सद्भाव और देश की प्रगति को लेकर कार्य कर रही है।
उन्होंने अपने तमाम समर्थकों का अभिवादन करते हुए कहा कि पूरे देश में बिहार, उत्तर प्रदेश सहित हर जगह लोजपा रामविलास एक सकारात्मक कार्य कर रही है। साथ ही बिहार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से फैल है उनका शासन और प्रशासन पर अब कोई पकड़ नहीं रह चुका है अराजकता का माहौल है भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजू तिवारी विधायक ने कहा कि आज रामविलास जी से लोगों को सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर पूरे देश के लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम विधायक कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।