#MNN@24X7 दरभंगा, 15 मार्च, गौरतलब है कि वर्तमान वर्ष में दरभंगा में बाढ़ नहीं आई न ही पर्याप्त वर्षा हुई  जिसके कारण आने वाले गर्मी के महीनों में भू- जलस्तर का गिरना संभावित है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर जिले के सभी सरकारी चापाकल को दुरुस्त रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि भू जलस्तर गिरने पर जब निजी चापाकलों से पानी निकलने में कठिनाई होने लगे तो सरकारी चापाकल उपलब्ध रहे। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
    
इसी कड़ी में दरभंगा समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने सभी प्रखंडों के लिए एक-एक एवं दरभंगा शहरी क्षेत्र के लिए तीन चलंत चापाकल मरम्मति दल आवश्यक उपकरण एवं सामग्री के साथ रवाना किया।
  
जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन ने  इन 21 चलंत चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों/ शहरी क्षेत्र के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी सरकारी चापाकल खराब या बंद है और उसकी मरम्मति की आवश्यकता है तो, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, दरभंगा के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर-06272-220256 पर कॉल कर जानकारी दे दें, मरम्मति दल चापाकल की मरम्मति कर देगी, इसके लिए आवश्यक उपकरण एवं सामग्री मरम्मति दल को उपलब्ध कराई गई है।
   
इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, कार्यपालक अभियंता सुबोध शंकर,सहायक अभियंता, आदित्य कुमार, कनीय अभियंता योगेंद्र कुमार,अवधेश कुमार,फैजान अतिरेक, कृष्ण कुमार, प्रोग्रामर राज किशोर कमल एवं संबंधित अभियंता गण उपस्थित थे।