#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा, आज दिनांक 17 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग व विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो० दिव्या रानी हंसदा व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो० ध्रुव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विभागाध्यक्ष डॉ० दिव्या रानी हंसदा ने कहा कि 21 सदी, को स्किल सदी के रूप में जाना जाता है। इस सदी में जिसके पास स्किल होगा वही इस प्रतिस्पर्धा के युग में टिके रह सकता है। इसीलिए खासकर महिलाओं को वक्त की रफ्तार से जोड़ना सबसे ज्यादा जरूरी है। प्रधानमंत्री जी भी कहते हैं कि जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रियेटर बने युवक-युवती। इसीलिए विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग सदैव अपने छात्राओं व शोधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। हर साल हम अपने विभाग के छात्राओं व शोधार्थियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव सप्ताह का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में करते हैं ताकि उसके प्रतिभा को नव आयाम मिल सके। लेकिन इस साल होली व शबे-बारात के अवकाश के वजह से विलंब से आज शुरू हुआ है। हर्ष की बात है कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव सप्ताह मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मना रहे हैं। इसी कड़ी में आज हमारी छात्राओं व शोधार्थियों ने पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है। पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम से उनके हुनर को विकसित करने का मौका मिलता है। हम छात्राओं व शोधार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हैं।*
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 20 जबकि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो० शहनाज जमील व समाजशास्त्र की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ० मंजू झा उपस्थित रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनोविज्ञान विभाग की सरिता कुमारी को, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से इंग्लिश विभाग की अंकित चंद्रा, मनोविज्ञान विभाग की सीनू आनंद व गृह विज्ञान विभाग की मनीषा कुमारी और तृतीय स्थान इंग्लिश विभाग की ज्योति कुमारी को मिला।
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो० मंजू राय व इंग्लिश की वरिष्ठ शिक्षिका प्रो० पुनीता झा उपस्थित रही। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गृह विज्ञान विभाग की शोधार्थी मनीषा कुमारी को, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से गृह विज्ञान विभाग की प्रियंका कुमारी व राजनीति विज्ञान विभाग की निधि कुमारी और तृतीय स्थान मनोविज्ञान विभाग की आफ्शा परवीन को मिला।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की छात्राओं व शोधार्थियों ने भाग लिया है। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम, समापन समारोह के दिन 21 मार्च 2023 को होगा। इस दौरान गृह विज्ञान विभाग व मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।